11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलास्तरीय टीम में सीएचसी का लिया जायजा, सेवा गैप को दूर करने का दिया निर्देश

जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिया

हवेली खड़गपुर.

राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर का जायजा लिया था और बुनियादी उपकरणों की कमी व कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की थी. इसी कड़ी में शनिवार को जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिया.

टीम में शामिल डीपीएम फैजान ने कहा कि पिछले दिनों राज्य स्तरीय टीम ने प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का जायजा लिया था. टीम ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कराने और सेवा गैप को तुरंत दूर करने के आदेश दिए थे. यह कदम आयुष्मान भारत के तहत स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बुनियादी उपकरणों की कमी और स्टाफ की अनुपस्थिति को लेकर विशेष चिंता व्यक्त की थी. साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हथिया और मंझगाई में रोगी‑परामर्श एवं दवा वितरण में सुधार की आवश्यकता बताई थी. जबकि सीएचसी खड़गपुर में आपातकालीन सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया था. इसी के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सेवा गैप को दूर करने को कहा. ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ मिल सके. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुबोध कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel