20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईआरओ व एईआरओ के नामांकन दक्षता की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया जांच

हाई रिस्क प्रेग्रेंनसी की एक गर्भवती मिली.

मुंगेर

जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने में जिला प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ काम कर रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की उन्होंने जांच किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. ताकि नामांकन की प्रक्रिया सहज और सरल तरीके से संपन्न हो सके. इसे लेकर आज सभी ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा किये जाने वाले नामांकन कार्य संपादन की दक्षता जांची गयी, ताकि यदि किसी को इसमें कोई परेशानी हो रही हो तो उसे जानकारी देकर दूर किया जा सके. सभी ईआरओ तथा एईआरओ को निर्देश दिया गया है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न होने पाए तथा सजगता पूर्वक नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करें.

————————————————————–

जीविका समूह ने चलाया विशेष मतदाता जागरूकता अभियान

मुंगेर : जिला प्रशासन एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सभी प्रखंडों के सामुदायिक संगठनों में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंगेर सदर प्रखंड के विश्वास जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से की गयी. जिसमें दीदियों ने रंग-बिरंगी रंगोली के माध्यम से “वोट हमारा अधिकार है” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे आकर्षक संदेश दिये. साथ ही जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओं के जागरूक किया. जमालपुर प्रखंड के आशियाना संकुल संघ के क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर जीविका महिला ग्राम संगठन, रामपुर कला में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जीविका के जिला प्रबंधक (रोजगार) रूपेश किशोर, प्रशिक्षण अधिकारी वेद प्रकाश एवं प्रशांत कुमार सिंह एवं प्रबंधक डीआरसीसी सुनीरा प्रसाद सहित जीविका दीदियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel