हवेली खड़गपुर. समय पर वेतन नहीं मिलने एवं इपीएफ राशि की भुगतान में लापरवाही बरते जाने के विरोध में नगर परिषद खड़गपुर के सफाइकर्मी तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. सफाइकर्मियों के हड़ताल से नगर के विभिन्न वार्ड के मोहल्ले और चौक चौराहे पर कचरा का अंबार लग गया है. कचरा उठाव भी कार्य बंद है. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाइकर्मियों के हड़ताल से मुख्य बाजार के सब्जी मार्केट, सड़क किनारे और सड़क पर कचरा का ढेर लग गया है. विभिन्न गली-मोहल्लों में कूड़े का ढेर लग जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. शनिवार और रविवार को हुई बारिश से कचरे के ढेर से दुर्गंध फैलने लगी है. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सफाइकर्मियों का प्रताप एजेंसी पर आरोप है कि नगर परिषद से पूरा भुगतान मिलने के बावजूद वह सफाई कर्मियों को समय पर वेतन और सरकारी दर से मजदूरी नहीं देती. साथ ही ईपीएफ रिटर्न और अन्य भुगतानों में भी लापरवाही बरती जाती है. जिस कारण हर एक-दो महीने में कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं. स्वच्छता पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नगर परिषद के पास कचरा डंप करने के लिए स्थान नही है. दो दिनों से घरों से कचरा का उठाव नहीं किया गया है. कचरा वाहनों में भरा पड़ा है. इधर नाराज नगरवासी और सफाइकर्मी दोनों ही लापरवाह ठेकेदार का एग्रीमेंट रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

