गांव में अब दहशत का माहौल, कैंप कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
संग्रामपुरसंग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र की ददरीजाला पंचायत अंतर्गत सरकटिया गांव में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल यह है कि बीमारी अब वार्ड संख्या नाै से फैलकर वार्ड संख्या आठ तक पहुंच चुकी है. जिसके कारण प्रतिदिन डायरिया के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हलांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर मरीजों का इलाज कर रही है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था न होने के कारण अब भी लोग क्षेत्र का दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. इधर, गुरुवार को क्षेत्र में डायरिया के चार नए मरीजों की पहचान होने के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बन गया है.
बताया गया कि गुरुवार को वार्ड संख्या-आठ के विवेक कुमार यादव और करीना देवी डायरिया से पीड़ित पायी गयी. जबकि वार्ड संख्या-नौ में गुरुवार को प्रमिला देवी, रेशमी देवी डायरिया पीड़ित पायी गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सभी गंभीर मरीजों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जबकि जितनी स्थिति सामान्य है. उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है.प्रशासनिक व्यवस्था दिख रही नदारद
सरकटिया गांव में डायरिया का कहर अब वार्ड नौ से बढ़कर वार्ड आठ तक पहुंच चुका है. गुरुवार को वार्ड संख्या-8 में दो नये मरीज मिलने के बाद जहां लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था नदारद दिख रही है. बता दें कि स्थानीय लोग डायरिया फैलने के पीछे नल-जल योजना का दूषित पानी मान रहे हैं. जबकि खुद पीएचडी विभाग द्वारा वार्ड के नल-जल से पानी के सप्लाई को बंद कर सैंपल को जांच के लिए भेजा है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं की गयी है. जिसके कारण अब भी क्षेत्र के लोग चापानल या घरों के बोरिंग का पानी पी रहे हैं.उबाल कर पानी पीने की सलाह पानी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई रखें, उबला हुआ पानी पियें और भोजन को ढककर रखें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. विभाग की ओर से गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन इससे बचाव के लिए जरूरी है. लोग सजग रहें और बिना उबाले पानी को न पियें. साथ ही बासी खाना बिल्कुल न खायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

