12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस आज : बरसेगा धन, चमकेंगी बाजार, 50 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

स्थाई के साथ ही अस्थाई बर्तन के दुकान सज गयी है. जबकि ठेला व ट्रॉली पर भी बर्तन की दुकान सजी देखने को मिली

जीएसटी कम होने पर ऑटोमाबाइल्स व इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार में इजाफा, सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

मुंगेर

दीपावली से दो दिन पहले शनिवार को धनतेरस है. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, रसोई उपकरण की खरीददारी को शुभ माना जाता है. धनतेसर को लेकर बाजार पुरी तरह से तैयार है और इस धनतेसर पर धन की बारिश होगी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार धनतेसर पर 50 करोड़ से अधिक का कारोबार बाजार होगा. क्योंकि जीएसटी कम होने के कारण ऑटोमाबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक और आभूषणों की बुकिंग की रफ्तार करोड़ों के कारोबार को स्पष्ट कर रहा है.

धनतेसर को लेकर सज गया बाजार

धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है. सड़कों तक दुकानदारों ने समान सजा रखा है. धनतेसर के एक दिन पहले शुक्रवार को ही बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली. मानो हर कोई लक्ष्मी आगमन की तैयारी में जुटा हो. शनिवार को धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोग चांदी, सोना, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदेंगे. व्यापारियों के चेहरों पर भी उत्साह छलक रहा है. क्योंकि दुकानदारों को इस बार करोड़ों में खरीदारी की संभावना है. दुकानों पर रंग-बिरंगी झालरें, सुनहरी सजावट और डिस्काउंट ऑफर्स ने ग्राहकों का मन मोह लिया है. बाजार में सबसे अधिक बर्तन की दुकान देखने को मिल रही है. स्थाई के साथ ही अस्थाई बर्तन के दुकान सज गयी है. जबकि ठेला व ट्रॉली पर भी बर्तन की दुकान सजी देखने को मिली. पंडित दीनदयाल चौक पर स्थाई वर्तन दुकानदारों ने बताया कि पीतल, कासा के बर्तन का स्टॉक रखा है. जबकि बर्तन सेट भी उपभोक्ताओं को लिए रखा गया है.

जीएसटी घटने से ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में उछाल

जीएसटी घटने के कारण इस बार धनतेसर पर ऑटोमोबाइल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बल्ले-बल्ले है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में धनवर्षा की उम्मीद है. जिला मुख्यालय स्थित आधे दर्जन से अधिक बाइक शो-रूम है. शो-रूमों में ग्राहकों की भीड़ गुरुवार की शाम से ही बढ़ गई थी. नए दोपहिया वाहनों की बुकिंग के साथ डिलीवरी का दौर जारी है. धनतेरस पर नया वाहन खरीदना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी ग्राहकों का रुझान बढ़ा है. एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ बिना सीजन के ही एसी, फ्रिज व कूलर की जमकर बुकिंग हुई है. मोबाइल कारोबार में भी काफी उछाल की आने की उम्मीद है. आजाद चौक स्थित मोबाइल जक्शन दुकान एवं रियलमी मोबाइल शो-रूम के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि जीएसटी कम होने से इस बार जरूर मोबाइल की बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है. ग्राहकों को लिए उनके जेब के अनुसार मोबाइल का रेंज दुकान में रखा गया है.

—————————————————–

बॉक्स

——————————————————–

सर्राफा बाजार की बढ़ी चमक, जमकर हो रही बुकिंग

मुंगेर :

धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में करोड़ों के कारोबार की उम्मीद दुकानदरों को है. क्योंकि लोग पिछले एक सप्ताह से अपने जेब के हिसाब से जेबरात की बुकिंग करा रहे है. इस बार 18 व 22 कैरेट के सोने के जेबरात की डिमांड अधिक है. इस वर्ष धनतेरस पर सोने–चांदी के सिक्कों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जबकि स्वर्ण आभूषणों की बिक्री में कुछ गिरावट का अनुमान है. इस बार गहने खरीदने वाले अब भारी आभूषणों की जगह हल्के गहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं. स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि पिछले साल दीपावली पर सोने का भाव लगभग 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो इस साल बढ़कर 1,30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है. यानी करीब 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार चांदी की कीमत 2024 में 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 1,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है, यानी लगभग 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी. मुंगेर में तनिष्क का शो-रूम है, जिसने ग्राहकों के लिए कई तरह के आकर्षक उपहार और डिस्काउंट का ऑफर रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel