तारापुर/ हवेली खड़गपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ में आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला. छठ के मौके पर तारापुर व खड़गपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के साथ छठ मैया का दर्शन कर मेला का आनंद उठाया. तारापुर. तारापुर के बिहमा पंचायत अंतर्गत धनपुरा में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मेला का बिहमा पंचायत की मुखिया वंदना कुमारी एवं समाजसेवी पुरूषोत्तम कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इसके उपरांत विद्वान पंडित गोपाल मिश्र के नेतृत्व में सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की आराधना की गयी. इधर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी धनपुरा पहुंचकर भगवान सूर्य की प्रतिमा के समक्ष समस्त बिहारवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की. वहीं मेला परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी गयी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मेला श्रद्धालुओं के लोक आस्था का प्रतीक है, जो सामाजिक एकता-समरसता व पारस्परिक सौहार्द का संदेश देता है. हवेली खड़गपुर. महापर्व छठ में प्रखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन से अधिक जगहों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी. नगर क्षेत्र के मानिक चौक, अंबेडकर चौक, तारापुर मोड़, राजगंज, सिंहपुर, नंदलाल बसु चौक, सितुहार, संत टोला सहित बागेश्वरी, शिवपुर लौगांय में पूरे भक्तिभाव के साथ भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. जहां देर शाम मेले सा नजारा बना रहा. जगह-जगह खूबसूरत झांकी के बीच भगवान भास्कर की प्रतिमा लोगों को अपनी आकर्षित कर रही थी. तारापुर मोड़ के कादरगंज, नंदलाल बसु चौक, मानिक चौक, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न जगहों पर आकर्षक साज सज्जा के बीच सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा का लोगों ने देर रात तक दर्शन किया. दूसरी ओर नगर के सूर्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ता दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

