13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल चौक से कल निकाली जायेगी विकसित भारत पदयात्रा

मेरा युवा भारत अंतर्गत युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के माई भारत विंग द्वारा देशभर में विकसित भारत पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है

मुंगेर.

मेरा युवा भारत अंतर्गत युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के माई भारत विंग द्वारा देशभर में विकसित भारत पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 25 नवंबर मंगलवार को मुंगेर शहर के एक नबंर ट्रैफिक सरदार पटेल चौक से पदयात्रा निकाली जायेगी.

मुंगेर विश्वविद्यालय ने एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना व एकता की भावना को मजबूत करना है. खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. छह अक्तूबर को मंत्रालय ने यूनिटी मार्च की शुरुआत की है. यह भारत सरकार व माई भारत की पहल है. जो भारतीय एकता व अखंडता के सूत्रधार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित है. इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति व कर्तव्य भावना को जागृत करना है. सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ायेगी. इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत व आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मुंगेर में पदयात्रा का आयोजन 25 नवंबर को सुबह 8 बजे सरदार पटेल चौक (1 नंबर ट्रैफिक) से शुरू किया जायेगा. जो नंद कुमार प्लस टू विद्यालय, वासुदेवपुर तक जायेगा. उन्होंने जिले के सभी युवाओं व युवतियों से इस ऐतिहासिक पहल से जुड़कर राष्ट्र के धरोहर को सम्मान देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel