मुंगेर. बीएसएनएल की रजत जयंती बुधवार को मुंगेर बीएएसएनएल कार्यालय में समारोह आयोजित कर कर्मचारियों और व्यापार सहयागियों के साथ धूमधाम के साथ मनायी गयी. उप महाप्रबंधक प्रचालन सुशील कुमार के नेतृत्व में एक रैली भी निकाली गयी. जो बीएनएसएनएल कार्यालय से निकली और बाजार भ्रमण कर वापस कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई. जहां केक काटा गया और खुला सत्र का आयोजन किया गया. उप महाप्रबंधक प्रचालन ने कहा कि बीएसएनएल का पूरे देश में 4-जी सेवा चालू है और हम 5-जी सेवा देने के लिए तैयार हैं. हम बीएसएनएल द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ हम जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. पिछले 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 1 लाख 4-जी टॉवर का उद्घाटन उड़ीसा के झासुगड़ा में किया. फ्रैंचाइज़ी तारकेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि बीएसएनएल का मुंगेर प्रचालन क्षेत्र में 4-जी समेत लगभग 300 से ज्यादा टॉवर काम कर रहा है. कुछ क्षेत्र को छोड़कर इसका नेटवर्क बेहतर काम कर रहा है. बीएसएनएल सबसे सस्ता और सबसे अच्छा नेटवर्क है. रैली में मंडल अभियंता मार्केटिंग संजय कुमार कनौजिया, लेखा पदाधिकारी दिनकर कुमार , मंडल अभियंता रितेश कुमार लाल, अभियंता राजीव कुमार, वकील दास, लंकेश झा, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रीटेलर मनीष कुमार मौजुद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

