तारापुर विधानसभा आम चुनाव को लेकर तारापुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अबतक चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. जबकि गुरुवार को बिहार के कद्दावर नेता एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सम्राट चौधरी के नामांकन के मौके पर कई दिग्गज नेताओं का आगमन होगा. यूं कहें कि उनका नामांकन एक इतिहास रचने वाली है. यूं तो तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अबतक चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जबकि सम्राट चौधरी गुरुवार को नामांकन करेंगे. उनके नामांकन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आने की संभावना है. जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. तारापुर के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि किसी प्रत्याशी के नामांकन पर देश के दिग्गज नेताओं का जुटान होगा और एक नई इबारत लिखी जायेगी. इधर सम्राट चौधरी के अलावे महागठबंधन से कौन प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इसकी अबतक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जितेन्द्र कुशवाहा ने अपने फेसबुक के माध्यम से 17 अक्टूबर को नामांकन करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

