10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू के बढ़ रहे मामले, सदर अस्पताल में इलाज कराने से मरीज कर रहे परहेज

एलाइजा जांच रिर्पोट आने से पहले ही अधिकांश मरीज अस्पताल से चले जा रहे हैं

– गुरूवार को एनएस-1 जांच में पॉजिटिव मिले डेंगू के दो संभावित मरीज गये निजी अस्पताल

मुंगेर

———————–

जिले में बाढ़ और बारिश के बीच डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. 15 सितंबर को जहां एलाइजा जांच में डेंगू का एक कंफर्म पॉजिटिव मरीज पाया गया. वहीं गुरूवार को भी सदर अस्पताल में जांच के दौरान एनएस-1 पॉजिटिव डेंगू के दो संभावित मरीज मिले. हलांकि डेंगू के मरीज सदर अस्पताल में इलाज कराने से परहेज कर रहे हैं. जिसके कारण एलाइजा जांच रिर्पोट आने से पहले ही अधिकांश मरीज अस्पताल से चले जा रहे हैं.

सदर अस्पताल में गुरूवार को हवेली खड़गपुर के दरियारपुर की 25 वर्षीय महिला तथा हेरू दियारा का 21 वर्षीय युवक एनएस-1 जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया. जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिये लिया गया है. हलांकि भर्ती होने और एनएस-1 जांच में डेंगू संभावित होने के बाद दोनों ही मरीज के परिजन उसे लेकर अस्पताल से चले गये. विदित हो कि इससे पहले सदर अस्पताल में 15 सितंबर को एलाइजा जांच में घोषीटोला निवासी एक युवक डेंगू का पहला कंफर्म मरीज पाया गया है. जिसके परिजन उसे लेकर हॉस्पीटल से जा चुके हैं. बता दें कि सदर अस्पताल में अबतक एनएस-1 पॉजिटिव पांच मरीज भर्ती हो चुके हैं. जिसमें एक मरीज एलाइजा पॉजिटिव पाया गया है. जबकि पांच मरीजों में मात्र एक पूरबसराय निवासी मरीज ही सदर अस्पताल में इलाज के लिये रही. जबकि शेष के परिजन उसे लेकर अस्पताल से चले गये हैं. इस बीच गुरूवार को एनएस-1 जांच में पॉजिटिव मिले दोनों ही मरीज का एलाइजा जांच रिर्पोट शुक्रवार को आयेगा.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि डेंगू के दो संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये लिया गया है. जिसका रिर्पोट शुक्रवार को आयेगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिये अलग से 6 बेड का वार्ड बनाया गया है. जहां मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है. जो मरीज आ रहे हैं. उन्हें भर्ती किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel