मुंगेर. सदर प्रखंड के टीकारामपुर धौताल महतो टोला के दर्जनों महिला-पुरुष शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर छठ मंदिर के बगल में लगे ट्रॉसफॉर्मर हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस ट्रॉसफॉर्मर को हटाना जरूरी है. टीकारामपुर धौताल महतो टोला के ब्रजेश कुमार, अमरजीत, राखी देवी, दुखो देवी, लालो देवी, निकु देवी, बबीता देवी, मनी देवी, हीरा देवी, रीता देवी ने कहा कि धौताल महतो टोला में समाज के लोग पिछले 30 वर्ष से छठी माता की प्रतिमा स्थापित कर छठ पूजा धूमधाम के साथ करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. जिसमें बड़ों के साथ ही वृद्ध व बच्चे भी होते हैं. लेकिन जहां पर छठ प्रतिमा स्थापित होती है. वहीं पर एक बिजली का ट्रॉसफॉर्मर लगा हुआ है. 2024 में 22 वर्षीय युवक की इसी ट्रॉसफॉर्मर की वजह से मौत हो चुकी है. इस बार भी कोई अप्रिय दुघर्टना न हो जाये. ट्रॉसफॉर्मर हटाकर किसी दुसरे जगह पर स्थापित की जाय. जिससे हम ग्रामीणों के जानमाल की सुरक्षा होगी. मौके पर हीरा देवी, लक्खी देवी, चंपा देवी, खुशबू देवी, आया देवी, रंजु देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

