जमालपुर. जमालपुर को अनुमंडल का दर्जा देने, काली पहाड़ी को पर्यटक क्षेत्र में शामिल करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी नगर इकाई की बैठक ईस्ट कॉलोनी में रविवार को हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने की. मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि विकास के नाम पर जमालपुरवासी सदैव से छले जा रहे हैं. इस क्षेत्र का इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि सत्ता में रहते यहां के विधायक, मंत्री को विकास के लिए फुर्सत नहीं मिला. जबकि सुशासन के शासन-प्रशासन में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड अंचल में खुलेआम लूट मचा है. नगर परिषद कमीशन खोरी की भेंट चढ़ा हैं. ऐतिहासिक शहर होने के बावजूद जमालपुर को अबतक अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलना, पर्यटक क्षेत्र के अपार संभावनाओं के बावजूद काली पहाड़ी को पर्यटक क्षेत्र में शामिल नहीं करना विकास के ख्याली डुगडुगी बजाने जैसा है. नगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के मंत्री और अधिकारी लूटने में लगे हैं. शहर के वार्ड संख्या 6, 8 और 9 सहित कई वार्ड में अबतक पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है. वार्ड नंबर 3 में मध्य विद्यालय बड़ी आशिकपुर समीप प्याऊ कई महीने से बंद पड़ा है. गरीब का कोई सुनने वाला नहीं है और सरकार घोषणा कर रही है. जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि 25 वर्षों से सड़कों के गड्ढे में विकास को तलाशने वाले सपाई जमालपुर को अनुमंडल का दर्जा एवं काली पहाड़ी को पर्यटक क्षेत्र में शामिल करने के लिए आंदोलन तेज करेंगे. मौके पर सुधीर गुप्ता, सत्यजीत पासवान, दिनेश साहू, नीरज चौरसिया, अशोक शर्मा, सुरेंद्र साहू, कुणाल रंजन, राजकुमार, चंदन साहू, रंजीत तांती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है