14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के पुत्र ने दो के विरुद्ध दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

सफियाबाद थाना क्षेत्र के इंदरुख पूर्वी पंचायत अंतर्गत गंगटा पोखर से पुलिस ने हलिमपुर निवासी दयानंद मंडल का शव शनिवार को बरामद किया था.

जमालपुर . सफियाबाद थाना क्षेत्र के इंदरुख पूर्वी पंचायत अंतर्गत गंगटा पोखर से पुलिस ने हलिमपुर निवासी दयानंद मंडल का शव शनिवार को बरामद किया था. इस मामले में मृतक के पुत्र ने सफियाबाद थाना में दो आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी देते हुए सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने जांच कार्य प्रभावित होने का हवाला देते हुए कहा कि आरोपित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि हलिमपुर निवासी 55 वर्षीय दयानंद मंडल की लाश शनिवार को गंगटा पोखर में उपलाते हुए पाया गया था. परिजनों ने बताया था कि शुक्रवार की सुबह से ही दयानंद मंडल अपने घर से गायब था. वहीं पुलिस ने पोखर किनारे से उसका पैंट, चप्पल और लाठी बरामद किया था.

आज हरिद्वार और आनंद विहार के लिए रवाना होगी समर स्पेशल

जमालपुर . गर्मी के इस मौसम में रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने साहिबगंज लूप लाइन पर कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसी सिलसिले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों से चार स्पेशल ट्रेन खुलेगी. जिसमें 03435 मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनस समर स्पेशल एक्सप्रेस मालदा टाउन से प्रातः 9:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. जबकि 03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से अपराह्न 13:55 बजे रवाना होगी. यह दोनों ट्रेन जमालपुर होकर गुजरेगी. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें