संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनिया गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नहर किनारे पड़ी दो बंद बोरियों से तेज दुर्गंध आने लगी. पहले तो ग्रामीणों को लगा कि कहीं कोई शव को बोरा में बांधकर तो नहीं फेंक दिया गया है. सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरियाें को खुलवाया. जिससे मृत मुर्गियों को बरामद किया और बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में मुर्गियों के मरने की खबरें आ रही थीं. ऐसे में इतनी संख्या में मरी हुई मुर्गियों का मिलना बर्ड फ्लू की आशंका को बढ़ावा दे रहा है. ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि किसी पोल्ट्री फार्म के संचालक ने मरी हुई मुर्गियों को नहर किनारे फेंक दिया होगा. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये मुर्गियां कहां से आईं और कौन इन्हें यहां फेंका है. घटना के बाद क्षेत्र के लोग चिंतित हैं. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार बताया कि अभी तक विभाग को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन यदि बर्ड फ्लू की संभावना बनती है तो जांच की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी बड़ी संख्या में पक्षियों की असामान्य मौत हो रही हो तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है