36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुंगेर के नदी में तैरती मिली युवक की लाश, शव बरामद कर घटना की जांच में जुटी पुलिस

मुंगेर के एक नदी में तैरती हुई एक युवक की लाश मिली है. सुबह-सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी.

बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है. बुधवार को हवेली खड़गपुर के सितुहार गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की लाश से लगी डंगरी नदी में तैरती हुई दिखाई दी. दरअसल सुबह-सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी, तब इस बारे में जानकारी हुई. अभी-भी इस बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक की मौत कैसे हुई. आशंका जताई जा रही है की वह किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हो गया होगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना खड़गपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार सितुहार गांव में कच्ची मोड़ के समीप बुधवार सुबह के वक्त लोग काम करने खेत की तरफ गए थे. कुछ लोग डंगरी नदी के आस-पास भी गए थे.

ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी

ग्रामीणों ने देखा कि नदी में एक शख्स का शव तैर रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना खड़गपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया. शव निकालने के बाद शव की पहचान थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी स्वर्गीय नरेश पाठक के पुत्र 20 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में की गई. वहीं थाना पुलिस के द्वारा इसकी सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक युवक के चाचा ने मौके पर पहुंचकर लाश गौरव कुमार की होने की पुष्टि की. मृतक के चाचा इंद्रदेव पाठक ने बताया कि वह मानसिक रोगी था तथा वह बोल भी नहीं पाता था.

Also Read: धनबाद अग्निकांड: मां की हुई दर्दनाक मौत, इधर सदमे के साथ बिहार इंटर परीक्षा देने पहुंचा दिनेश
मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक के माता-पिता का देहांत बहुत पहले हो चुका है. यह पांच भाइयों में सबसे छोटा था. यह मंगलवार की दोपहर घर से निकला था तथा रात में जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खूब खोजबीन की. लेकिन कहीं इसका पता नहीं चला. सुबह हमें सूचना मिली कि इस की लाश मिली है. फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों को पूरे घटनाक्रम का जानकारी दे दी है. पुलिस की टीम ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें