मुंगेर शहर के दलहट्टा में स्थापित छठ मैया की प्रतिमा का गुरुवार को विसर्जन किया गया. इस दौरान छठ मैया की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. लोगों ने मां को नम आंखों से विदाई दी. इसके अतिरिक्त शहर के कई अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन गुरुवार को कर दिया गया. दलहटा नवयुवक संघ के संस्थापक राजू साह ने बताया कि सालों से आस्था का महापर्व छठ के दौरान माता की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. गुरुवार को विसर्जन शोभायात्रा से पूर्व मां की प्रतिमा को भोग लगाया गया. साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. विसर्जन शोभायात्रा का शहर भ्रमण कराया गया. जिसके बाद प्रतिमा का विसर्जन सोझी घाट में किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में पारो कुमार, शिवम कुमार, जानू कुमार मिश्रा, राजा कुमार, भोलू कुमार, कुंदन कुमार, गोपाल कुमार, आनंद कुमार, सुमन कुमार, उत्तम मिश्रा आदि शामिल थे. इधर गुरूवार को शहर में स्थापित कई अन्य छठ मैया के प्रतिमा का भी विसर्जन सोझी घाट में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

