12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइक्लोन मोंथा ने चुनाव प्रचार अभियान पर लगाया ब्रेक, प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छह नवंबर को होने वाले मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं.

मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छह नवंबर को होने वाले मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. महापर्व छठ के बाद चुनाव का प्रचार अभियान अभी रफ्तार पकड़ने वाली ही थी कि मोंथा चक्रवात ने इस पर ब्रेक लगा दिया है. पिछले दो दिनों से लगातार व रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां शुक्रवार को नेताओं के हवाई यात्रा को रोक दिया, वहीं प्रत्याशी व समर्थक भी दिन भर इधर-उधर समय गुजारते रहे, क्योंकि बारिश के कारण उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में चुनाव का प्रचार अभियान चार नवंबर की शाम समाप्त हो जायेगा. इसे लेकर प्रत्याशी व समर्थक दोनों परेशान हैं, क्योंकि उनके पास अब महज पांच दिन शेष थे, लेकिन गुरुवार से प्रारंभ चक्रवात का प्रभाव शुक्रवार को कुछ अधिक ही परेशान करने वाला रहा. दिन भर लगातार कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसके कारण आम लोगों को अपने घरों में ही कैद होना पड़ा. चुनाव प्रचार के कई कार्यक्रमों को प्रत्याशी व नेताओं ने स्थगित कर दिया और उनका एक दिन और इस बारिश ने निगल लिया.

तेजस्वी यादव के चुनावी सभा पर लगा ब्रेक

राजद के वरीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में हवाई यात्रा के माध्यम से चुनावी सभा निर्धारित थी. मुंगेर विधानसभा में जहां सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय मैदान, जमालपुर में फुलका मैदान तथा तारापुर में गाजीपुर मैदान में चुनावी सभा होनी थी. प्रत्याशी व पार्टी द्वारा इसकी पूरी तैयारी भी की गयी थी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस चुनावी सभा में पहुंचे और तेजस्वी यादव के भाषण को सुनें. तारापुर में तो बारिश के बावजूद काफी संख्या में लोग सभा स्थल पर भी पहुंच गये. मंच पर कुछ स्थानीय नेता भी मौजूद थे, लेकिन बारिश के कारण अंतत तेजस्वी यादव की सभा रद्द हो गयी. जिससे प्रत्याशी व उनके समर्थकों को निराशा भी हुई है. कारण अब चुनाव प्रचार के मात्र चार दिन शेष बचे हैं और अबतक राजद की कोई बड़े स्टार प्रचार की चुनाव सभा नहीं हो पायी है. वैसे माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में तेजस्वी यादव की सभा इन स्थानों पर की जायेगी.

प्रत्याशी व उनके प्रचार वाहन भी इधर-उधर फंसे रहे

मुंगेर. विधानसभा के इस चुनाव में यूं तो दीपावली व महापर्व छठ के कारण पहले चरण के प्रत्याशियों को प्रचार के लिए महज एक सप्ताह का समय मिला है. उसपर भी मोंथा साइक्लोन ने विघ्न उत्पन्न कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी. इस परिस्थिति में चुनाव प्रचार अभियान मुश्किल में आ गया है. शुक्रवार को भी सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी व समर्थक बारिश के कारण अपने निर्धारित टारगेट को पूरा नहीं कर पाये. यहां तक की प्रचार वाहन भी दिन भर इधर-उधर फंसे रहे. खासकर शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा व ऑटो से होने वाले प्रचार वाहन चालक को बारिश ने परेशान किया, जबकि प्रत्याशियों के लिए एक दिन यूं ही नष्ट हो गया. यदि शनिवार को भी यही स्थिति रही तो प्रत्याशियों को मतदाता तक पहुंचना मुश्किल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel