चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से हवेली खड़गपुर में सैकड़ों किसानों की धान की फसल बर्बाद हवेली खड़गपुर ——————————– चक्रवाती तूफान मोंथा ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है. बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ और तेज हवाओं के कारण धान की फसलें बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है. खेतों में तैयार खड़ी फसल या तो गिर गई है या पानी में सड़ने लगी है. जिससे किसानों के चेहरे पर निराशा और चिंता साफ झलक रही है. प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय किसान श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि पूरे साल मेहनत कर फसल तैयार की, लेकिन तूफान और बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. अब कर्ज चुकाना मुश्किल हो गया है. इसी तरह किसान संजय कुमार ने कहा कि धान कटाई के ठीक पहले आई तेज हवाओं से पूरा खेत बिछ गया. दाने काले पड़ने लगे हैं. किसान श्रवण कुमार ने अधिकारियों से मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सर्वे कराकर नुकसान का उचित मूल्य देना चाहिए. अन्यथा अगली फसल बोना मुश्किल हो जायेगा. वहीं किसान दीपक कुमार और अरुण कुमार ने बताया कि कई जगहों पर खेतों में तीन-तीन फीट तक पानी जमा है. जिससे धान की फसल सड़ रही है. ऐसे में पशुओं के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो जायेगी. किसानों ने कृषि विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द क्षति का आकलन कर राहत राशि का भुगतान किया जाय. किसानों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले बरियारपुर : किसानों को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, इसे लेकर बुधवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों की बैठक बीएओ राज लक्ष्मी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि रबी बीज वितरण के तहत विभिन्न फसलों का भौतिक लक्ष्य के अनुरूप किसानों में प्रचार-प्रसार कर ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित कराएं. किसानों को सरकारी योजना के तहत प्रत्यक्षण एवं अनुदानित दर पर गेहूं, मक्का, चना, मसूर, सरसों, तिसी के बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. मौके पर समन्वयक भावनी भूषण, राणा प्रताप सिंह, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, प्रतिमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

