जमालपुर. जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा श्रद्धा पूर्ण माहौल में भक्ति भाव और पूरे नेम निष्ठा के साथ संपन्न हो गया. सोमवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य एवं मंगलवार की प्रातः उदयीमान भगवान भास्कर को न केवल प्राकृतिक नहर तालाबों, बल्कि आर्टिफिशियल नहर में भी हजारों की संख्या में छठव्रतियों ने अर्घ दिया. साथ ही अपने और अपने परिवार के सलामती की कामना की.
नहर तालाबों के तट पर बनी रही छठव्रतियों की भीड़
जमालपुर शहरी क्षेत्र में तीन छठ घाट है. जबकि प्रखंड क्षेत्र में कई पंचायत के ग्रामीण गंगा घाट पर अर्घ देने पहुंचते .हैं नगर परिषद के अंतर्गत काली पहाड़ी की ऊपरी नहर, छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब तथा बड़ी आशिकपुर स्थित बीएमपी 9 सूर्य मंदिर तालाब छठव्रतियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. जहां लगभग 6 से 8 घंटे तक अर्घ करने के लिए छठव्रती पहुंचती रही. उत्साह का आलम यह था की अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ करने के लिए संध्या 4:00 बजे ही श्रद्धालु छठ घाट पहुंच चुके थे. जबकि उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ दान करने के लिए काली पहाड़ी नहर पर सुबह 3:00 बजे से ही छठव्रतियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था. हालांकि घाट पर पहुंचने के बाद छठव्रतियों ने भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार किया. ऐसा ही हाल छोटी केशवपुर और बड़ी आशिकपुर में भी देखने को मिला.
काली पहाड़ी नहर पर छठव्रतियों की सुविधा की दिखी बेहतर व्यवस्था
काली पहाड़ी की ऊपरी नहर प्राकृतिक गोद में स्थित है. जहां नगर परिषद प्रबंधन द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी थी. इसके तहत नहर में छठव्रतियों के लिए बैरिकेडिंग की गई थी. जबकि लगभग डेढ़ दर्जन चेंजिंग रूम बनाए गए थे. लाइट टावर के अतिरिक्त दर्जनों गेट पर रोशनी की व्यवस्था के साथ कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे. नगर परिषद प्रबंधन द्वारा कंट्रोल टावर से भी नजर रखी जा रही थी. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम के साथ बोट की व्यवस्था की गई थी.
———————————————रेड क्रॉस सहित विभिन्न संगठनों ने लगाया सेवा शिविर
जमालपुर. काली पहाड़ी छठ घाट पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ ही करीब आधा दर्जन विभिन्न संगठनों ने सेवा शिविर लगाया गया था. इस दौरान नगर परिषद प्रबंधन, मां यमला काली सेवा समिति, दुर्गा पूजा समिति मंगरौरा के साथ कई अन्य संगठनों ने सेवा शिविर लगाया था. जहां श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी. साथ ही लाउडस्पीकर से खोया पाया सेवा भी प्रदान की जा रही थी.——————————————
आर्टिफिशियल नहर में भी दिया गया भगवान भास्कर को अर्घ
जमालपुर. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल प्राकृतिक नहर तालाब, बल्कि आर्टिफिशियल नहर में भी छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. ऐसे स्थान पर जमीन खोद कर लगभग 3 फीट गहरा गड्ढा बनाया गया था. जिसमें समीप के पानी जमा किया और इसी में छठव्रतियों ने अपना धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया. कई स्थानों पर तो इस प्रकार के गड्ढे बनाकर उसे सीमेंटेड कर दिया गया है. जहां प्रत्येक वर्ष छठव्रतियों की भीड़ एकत्रित होती है, परंतु अधिकतर स्थानों में गड्ढे तैयार किए गये थे. काली स्थान फुलका, रामपुर ठाकुरबारी रामचंद्रपुर जगदीशपुर लोको कॉलोनी रोड तथा कई स्थानों पर ऐसी ही व्यवस्था में लोगों ने छठ का त्योहार संपन्न किया. जहां छठव्रतियों के स्नान और चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

