मुंगेर. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार की देर रात जिले में संचालित विभागीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी निखिल धनराज, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक सहित विभागीय अभियंता मौजूद थे. प्रधान सचिव ने सर्वप्रथम हेरूदियारा स्थित डकरा नाला परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. वहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके पश्चात हवेली खड़गपुर में संचालित सिंधवारिणी परियोजना के निर्माण कार्य का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही एरिगेशन द्वारा संचालित पाइप लाइन परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया. प्रधान सचिव ने कहा कि जितने भी परियोजनाओं के निर्माण कार्य जिले में संचालित हैं. उन सबको निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं, ताकि उन परियोजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ध्यान रहे है कि इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे. परियोजना के कार्य में यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अविलंब तकनीकी जांच करें और उसे ठीक करें. इसके लिए सभी अधिकारी पूरी तरह अपने कार्य का निर्वाह्न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

