मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जनता दरबार में दर्जन भर फरियादियों की शिकायत सुनी. कोई दहेज उत्पीड़न तो कोई रंगदारी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. एसपी ने आवेदकों को भरोसा दिलाया कि उनके आवेदन पर संबंधित थाना स्तर से जांच करवा कर कार्रवाई की जायेगी.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह ने रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देने और घर में घुसकर मारपीट की शिकायत की. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि 11 दिसंबर की रात करीब 10 बजे तीन लोग पिस्तौल के साथ उनके घर घुस गए और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करते हुए गाली गलौज व मारपीट की, जबकि गंगटा थाना क्षेत्र की दरियापुर निवासी मोनी कुमारी ने पति, सास व देवर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की शिकायत किया. ससुरालवालों पर शादी के 13 साल बाद पांच लाख रुपये मायका से लाने का दबाव बनाते हुए मारपीट करने का शिकायत की, जबकि जमालपुर गायत्री नगर निवासी मनीष कुमार ने जमालपुर थाना पुलिस पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर के यहां लंबित परिवाद में जमालपुर थाना को पत्र निर्गत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.थानों में जाकर एसपी सुनेंगे पीड़ितों की शिकायत
मुंगेर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अब पुलिस अधीक्षक खुद विभिन्न थानों में जनता दरबार आयोजित कर पीड़ितों की शिकायत सुनेंगे. जबकि थाना से समन्वय स्थापित कर लोगों की समस्या का समाधान करायेंगे. दिसंबर महीने में थाना स्तर पर लगने वाले जनता दरबार की थानावार तिथि घोषित कर दी गयी है. जमालपुर थाना में 13 दिसंबर को, मुफस्सिल थाना में 15, तारापुर थाना में 17, शामपुर थाना में 20, हेमजापुर थाना में 22, गंगटा थाना में 24, सफियासराय थाना में 27 एवं खड़गपुर थाना में 29 दिसंबर को जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. जनता दरबार सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमे एसपी सैयद इमरान मसूद खुद मौजूद रहकर सुनवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

