19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड ने दी दस्तक : गर्म कपड़ों से बाजार हुआ गुलजार, जमकर हो रही खरीदारी

रेडिमेड दुकानों में बच्चों से लेकर बूढे तक और महिलाओं के लिए खास रेंज दुकान में लगाया गया है.

– गर्म कपड़ों से सजा मॉल, दुकान एवं फुटपाथ, कई स्थानों पर कपड़ों व कंबलों का सेल

मुंगेर

शहनाई की गूंज और सर्दी की शुरुआत के साथ बाजार गर्म कपड़ों से गुलजार हो रहा है. शहर के मॉल, दुकान से लेकर फुटपाथ पर गर्म कपड़ा सजा हुआ है. ब्लेजर, स्टॉल, स्वेटर और शाॅल के साथ ही कंबल सहित तमाम तरह के ऊनी कपड़ों की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है. जिससे कपड़ों का बाजार एक बार फिर गुलजार हो उठा है.

गर्म कपड़ों से सजा फुटपाथ, जमकर हो रही खरीदारी

सुबह और शाम चल रही गुलाबी ठंड ने लोगों को गर्म कपड़ों की ओर आकर्षित कर दिया है. यही कारण बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री में उछाल आ गयी है. शहर के मॉल से लेकर दुकान ही नहीं, बल्कि फुटपाथ पर भी गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है. गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक तक फुटपाथ गर्म कपड़ों से सज गया है. जबकि किला के अंदर भी गर्म कपड़ों का फुटपाथी दुकान गर्म कपड़ों से सजा हुआ. इन अस्थायी दुकानों में स्वेटर, शॉल, मफलर, ऊनी टोपी, और बच्चों के कपड़े खूब बिक रहे है. इधर रेडिमेड दुकानों में बच्चों से लेकर बूढे तक और महिलाओं के लिए खास रेंज दुकान में लगाया गया है. जबकि फुटपाथ पर प्लास्टिक व खाट लगा कर वहां गर्म कपड़ों को बिक्री के लिए रखा गया है. कई बड़े-बड़े दुकानदारों ने भी अपने दुकान के आगे फूटपाथ पर गर्म कपड़ों का सेल लगा दिया है. जहां पर 200 से लेकर 500 रूपये में स्वेटर, जैकेट व फेंसी गर्म कपड़े बेची जा रही है. दुकान के अंदर व बाहर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. वही0 फुटपाथ पर भी बड़ी संख्या में लोग अपने रेंज के अनुसार गर्म कपड़ों की खरीद कर रहे है.

मॉल व ब्रांडेड शोरूम में अधिक भीड़

पूरबसराय और चुआबाग में तीन मॉल है. जहां पर हर प्रकार और हर रेंज के गर्म कपड़ों को बिक्री के लिए सजाया गया है. जबकि आजाद चौक स्थित मोंटे कार्लो शोरूम, लिवाइस सहित अन्य चार कपड़ों के शोरूम में हर रेंज के लिए स्वेटर, जैकेट सहित अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे है. इतना ही नहीं रेडिमेड दुकानों में भी गर्म कपड़ों को सजा कर रखा गया है. इसके अलावे शहर टेंट बना कर अर्धनिर्मित भवन में भी गर्म कपड़ों का सेल लगाया गया है. जहां 500 रूपये से कंबल का रेंज बिक्री के लिए रखा गया है.

फैशन व आराम को ध्यान में रखकर खरीदारी

युवाओं में हुडी, ट्रैडी जैकेट, ओवरसाइज फिट जैकेट, हाई नेक टी शर्ट, स्टाईलिश मफलरों की डिमांड अधिक है. इसके अलावे महिलाओं के लिए भी विशेष रेंज लगा कर दुकानों में रखा गया है. दुकानदारों की माने तो लोगों के फैशन और आराम को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़ा मंगा कर रखा गया है. ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह के स्टाइलिशउत्पादों को मंगाया गया है. लुधियाना, दिल्ली, कोलकाता से भारी मात्रा में गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगाया गया है. खरीदारी देख कर लगता है कि इस ठंड में अधिक सेल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel