तारापुर/ असरगंज. राज्य के ऐतिहासिक 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर अब उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधा संवाद करेंगे. आगामी 12 अगस्त को तारापुर एवं असरगंज के उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे और मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे. ताकि उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सके. इसी कड़ी में नगर पंचायत, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर, ग्राम पंचायत खैरा मध्य विद्यालय भगलपुरा, ग्राम पंचायत लौना स्थित किसान वैदिक उच्च विद्यालय लौना सतेहरा, ग्राम पंचायत बेलाडीह के मध्य विद्यालय माधोडीह-गनैली के चार स्थानों का चयन किया गया है. जहां विद्युत विभाग एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी लगाने की तैयारी कर रही है. यहां उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन का प्रसारण किया जायेगा. यह जानकारी कनीय अभियंता संतोष कुमार ने दी. इधर असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के चार जगहों पर मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम की तैयारी चल रहा है. आगामी12 अगस्त को विद्युत विभाग द्वारा सरस्वती स्थान असरगंज, पंचायत सरकार भवन सजुआ, विवाह भवन मकबा एवं उच्च विद्यालय चाखंड में संवाद का प्रसारण किया जायेगा. जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 से प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई है. जिसकी जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

