11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश मॉडल अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, मुंगेर में करोड़ों की लागत से बनकर हुआ तैयार

Munger Model Hospital Inauguration: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी के पहले सप्ताह में मुंगेर में 32 करोड़ की लागत से बने 100 बेड वाले मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला अस्पताल मुंगेर और आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा.

Munger Model Hospital Inauguration: बिहार के मुंगेर में फरवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 32 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड के आधुनिक मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है. रविवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्माण एजेंसी को 10 दिनों के भीतर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को उद्घाटन से पहले इमरजेंसी और OPD सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी अजीत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मो. फैजुद्दीन भी मौजूद थे. यह तीन मंजिला मॉडल अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित होगा और एक छत के नीचे सभी जरूरी जांच सुविधाएं प्रदान करेगा. मरीजों के लिए पैथोलॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और ईसीजी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है, जहां दवा और जांच की सभी व्यवस्थाएं मौजूद होंगी.

मॉडर्न ट्रॉमा वार्ड

मारपीट, सड़क दुर्घटनाओं और गन शॉट के मामलों के लिए अस्पताल में अलग से मॉडर्न ट्रॉमा वार्ड तैयार किया गया है. इस वार्ड में मरीजों को ओटी तक पहुंचाने के लिए स्लोप की सुविधा होगी. विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी और उन्नत उपकरणों के साथ यह वार्ड गंभीर मरीजों के लिए विशेष राहत साबित होगा.

ये भी पढ़े: पटना सिविल कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, जानें वजह

स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार

इस मॉडल अस्पताल के उद्घाटन से मुंगेर और आसपास के इलाकों के लाखों लोगों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. यह परियोजना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel