14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने ऑनलाइन स्क्रीनिंग के जरिये 125 यूनिट फ्री बिजली पर किया संवाद

सीएम ने ऑनलाइन स्क्रीनिंग के जरिये 125 यूनिट फ्री बिजली पर किया संवाद

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. इस योजना से आमलोगों को अवगत कराने के लिए मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया. वर्चुअल संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मुफ्त बिजली योजना से अवगत कराया और इसके उपभोग करने की अपील की. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. इस योजना से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन स्क्रीनिंग के जरिए उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया. इस क्रम में पंचायत भवन बढ़ौना, बेसिक स्कूल खंडबिहारी, मुजफ्फरगंज हाट चौक काली स्थान, सामुदायिक भवन, गरभू स्थान, मुरादे पंचायत, नगर के सितुहार मध्य विद्यालय में उपभोक्ता पहुंचे और मुफ्त बिजली के बारे में सीएम के संवाद को सुना. मौके पर सहायक विद्युत अभियंता शशिकांत, कनीय विद्युत अभियंता पप्पू कुमार, लेखापाल मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक सहायक आलोक कुमार, मुखिया कुंदन मंडल मौजूद थे. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार में 1 अगस्त से बिजली बिल में 125 यूनिट फ्री बिजली उपभोग करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इस योजना के तहत उपभोक्ताओं के घर में मीटर रीडिंग में 125 यूनिट का समायोजन करने के बाद ही बचे यूनिट का पैसा देना पड़ेगा. यह लाभ सभी प्रकार के घरेलू उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा. प्रखंड के चार स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद को सुना और मन मे छाई भ्रांति को दूर किया. नगर पंचायत क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय तारापुर, खैरा पंचायत में डॉ मदन मोहन झा मिडिल स्कूल भगलपुरा, लौना पंचायत के किसान वैदिक उच्च विद्यालय सतेहरा, बेलाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय माधोडीह गनैली में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के जनसंवाद को सुना. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर जनसंवाद का लाइव प्रसारण दिखाया गया. पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधा संवाद करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उपस्थित उपभोक्ताओं के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया गया. इसके बाद कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता एक महीने में 125 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं, तो उसे बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब एवं मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है. मौके पर सहायक अभियंता अमित कुमार, बीपीआरओ अमरजीत कुमार साबरी सहित विद्युत विभाग के कर्मी मौजूद थे. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, विद्युत आपूर्ति शाखा, असरगंज द्वारा प्रखंड के मध्य विद्यालय चाखंड, असरगंज सरस्वती स्थान, पंचायत भवन सजुआ एवं विवाह भवन मकबा में मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद आमलोगों को सुनाया गया. इन केंद्रों पर प्रोजेक्टर और स्मार्ट टीवी के माध्यम उपभोक्ताओं व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के संवाद को सुना और योजना की जानकारी ली. संवाद सुनने के बाद उपभोक्ता पप्पू कुमार, नरेश साह, रेखा देवी सहित अन्य ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दिये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. टाटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार, विद्युत विभाग की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने विद्युत उपभोक्ता को 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त के बारे में जानकारी दी. संवाद सुनने के बाद उपभोक्ताओं ने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से बच्चों की पढ़ाई करना आसान हो गया है और उपभोक्ताओं को काफी लाभ पहुंचा है. विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड के मध्य विद्यालय राम चरित्र मैदान, प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटियाबंबर, सामुदायिक भवन महिमाचक, उच्च विद्यालय देवघरा में एलईडी स्क्रीन लगाकर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया व सुनाया गया. जिसे सुनकर उपभोक्ता गदगद हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel