10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्त विभाग से वापस भेजे गये लिपिक, कई कर्मियों की हुयी प्रतिनियुक्ति

मुंगेर विश्वविद्यालय ने वित्त विभाग में पेंशन का कार्य देख रहे लिपिक अमरेंद्र कुमार सिन्हा व मनीष कुमार को वापस कॉलेज भेज दिया गया है

पेंशन कार्यों को पूरा करने के लिए बनायी गयी कमेटी

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय ने वित्त विभाग में पेंशन का कार्य देख रहे लिपिक अमरेंद्र कुमार सिन्हा व मनीष कुमार को वापस कॉलेज भेज दिया गया है. जबकि उनकी जगह पर दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विश्वविद्यालय में करते हुए पेंशन संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के लिये एक कमेटी भी बनायी गयी है. जिसके लिए सूचना जारी कर दी गयी है.

विवि ने 20 नवंबर को सूचना जारी कर विवि के वित्त विभाग में कार्यरत दो कर्मी अमरेंद्र कुमार सिन्हा व मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए दोनों को वापस उनके मूल कॉलेज भेज दिया गया है. जिसमें अमरेंद्र कुमार सिन्हा को वापस उनके मूल महाविद्यालय जमालपुर कॉलेज, जमालपुर वापस भेज दिया गया है. जबकि मनीष कुमार को वापस उनके मूल महाविद्यालय आरडी एंड डीजे कॉलेज भेज दिया गया है. दोनों को दो कार्य दिवस के अंदर अपने-अपने मूल कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. जबकि अब इन दोनों की जगह विश्वविद्यालय द्वारा महिला कॉलेज, खगड़िया के प्रधान लिपिक (लेखा) राजीव कुमार सिन्हा तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के उच्च वर्गीय लिपिक सुबोध मंडल की प्रतिनियुक्ति विश्वविद्यालय मुख्यालय में की गयी है. जिसमें दोनों लिपिक को दो कार्य दिवस में विश्वविद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

सेवानिवृत्त कर्मियों की फाइलों की स्क्रूटनी को ले बनी कमेटी

विश्वविद्यालय ने बीते दिनों हुये स्क्रीनिंग कमेटी के निर्णय के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मियों की फाइलों के स्क्रूटनी को लेकर चार सदस्यीय कमेटी बनायी है. जिसमें विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, फिलॉस्फी के पीजी विभागाध्यक्ष प्रो रंजन कुमार, विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ कुंदन लाल तथा पेंशन अधिकारी डॉ कंचन सिंह को शामिल किया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel