– पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी काम पर नहीं लौटे सफाईकर्मी, नरक बना शहर
मुंगेर———————-
महिला सफाईकर्मी के साथ कथित गाली-गलौज व मारपीट के आरोपी पर कार्रवाई के बावजूद नगर निगम के सफाईकर्मी दूसरे दिन भी शहर की सफाई नहीं किया. जिसके कारण शहर की सड़क से लेकर गली-मुहल्ला तक कूड़ा-कचरा से पट गया. जबकि अस्थाई डंपिंग यार्ड पर कूड़ों का ढेर जमा हो गया. जो सड़कों पर आ गया है. जिसके कारण दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.काम पर नहीं लौटे सफाईकर्मी, शहर की सड़क बनी नरक
महिला सफाईकर्मी के साथ हुई घटना की कासिम बाजार थाना में सुलह हो जाने के बावजूद सफाईकर्मी दूसरे दिन गुरुवार को काम पर वापस नहीं लौटे. शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त रही और कूड़ों का उठाव कार्य भी नहीं हुआ. जिसके कारण शहर की सड़क नरक बन गयी है. दो दिनों से सफाई नहीं होने के कारण मुख्य बाजार की सड़कों पर जहां जहां कूड़ा-कचरा बिखरा हुआ है. वहीं छोटे-छोटे सैकड़ों कूड़ा का ढेर बाजार की सड़कों पर लग गया है. जबकि मुहल्ले के गलियों के मुहाने और जगह-जगह कूड़ों का ढेर दिखाई पड़ने लगी है. साथ ही कूड़ों का उठाव नहीं होने से गुलजार पोखर मोड़, नगर भवन किताब गली के सामने, नीलम चौक सहित अन्य स्थानों पर कूड़ों का ढेर लग गया है. कूड़ों के ढेर से कूड़ा बिखर कर आधी सड़कों को अपने आगोश में ले लिया है. जिसके कारण दुकानदार व स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.आरोपी को एसडीओ कोर्ट में कराया गया बाउंड डाउन
नगर निगम की महिला सफाईकर्मी मीरा देवी के आवेदन पर कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने घटना के तीसरे दिन उक्त आरोपी को पकड़ कर थाना लाया. जहां पर आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार किया और पहले से मौजूद सफाईकर्मियों के सामने पीड़ित महिला मीरा देवी से माफी मांगते हुए कहा कि दूसरी बार गलती नहीं होगी. पुलिस ने आरोपी को एसडीओ कोर्ट में उपस्थापन करवा कर वहां बाउंड डाउन कराया गया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

