मुंगेर. शनिवार की रात 33 केवी लाइन में आयी खराबी के कारण रात भर शहरवासी उमस भरी गर्मी में परेशान रहे. इतना ही नहीं पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार, रविवार की दोपहर भी मेंटनेंस कार्य को लेकर दो पावर सब स्टेशन से बिजली काट दी गयी. जिसके कारण रविवार को छुट्टी के दिन भी तीन घंटे तक पूरा शहर गर्मी से परेशान रहा.
शनिवार की रात 11:30 के करीब बिजली कट गयी, जिसके कारण पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया. लोग बिजली विभाग के नियंत्रण कक्ष से लेकर अभियंता व लाइन मैन को कॉल कर पूछते रहे. रात करीब 1:30 बजे बिजली आई, लेकिन 20-30 मिनट बिजली रहने के बाद पुन: बिजली कट गयी. जिसके बाद रविवार की सुबह करीब 3:30 बजे बिजली आई. बताया गया कि सफियाबाद से कर्णचौड़ा व लालदरवाजा पावर सब स्टेशन आने वाली 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. यह खराबी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के करबल्ला एवं सोझी घाट के समीप आयी थी. दो बार 33 केवी की खराबी को ठीक किया गया, जिसके बाद रविवार की सुबह 3:30 बजे बिजली शहर में बहाल हुई. विदित हो कि कर्णचौड़ा और लालदरवाजा पावर सब स्टेशन से मुख्य बाजार, सदर अस्पताल सहित शहर का आधा भाग में बिजली की सप्लाई यहीं से होती है, लेकिन तकनीकी खराब के कारण रातभर बिजली कटी रही.रविवार की दोपहर में भी तीन घंटे तक कटी रही बिजली
बिजली विभाग की ओर से रविवार को अपराह्न एक बजे मेंटनेंस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति कर्णचौड़ा व लालदरवाजा फीडर से काट दी गयी. छुट्टी का दिन रहने से कामबाजी लोगों के साथ बच्चे भी घर पर थे, लेकिन दोपहर में बिजली कटने से लोग घरों में उमस भरी गर्मी में परेशान हो गये. हालांकि अपराह्न तीन बजे जब बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि शनिवार की रात दो जगहों पर 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी होने से बिजली समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे दुरुस्त कर रविवार की सुबह तीन बजे के करीब चालू कर दिया गया. शनिवार की रात भर बिजली नहीं रहने से उत्पन्न परेशानियों को देखते हुए रविवार को निर्धारित समय पर नहीं बल्कि दोपहर में मेंटनेंस के लिए बिजली काटी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

