– ब्रेकरी दुकानों में केक के मिलने लगे ऑर्डर, ईसाइ धर्मालंबियों में दिख रहा उत्साह
मुंगेर-क्रिसमस का त्योहार गुरुवार को मनाया जायेगा. जिसे लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. क्रिसमस को लेकर बाजार पुरी तरह सज चुका है. जबकि शहर के सभी गिरजाघरों में सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इधर क्रिसमस को लेकर बाजार में एक से बढ़कर एक क्रिसमस आइटम बिक्री के लिए उपलब्घ हैं.
शहर के बेकापुर सहित पूरबसराय, गांधी चौक, पंडित दीनदयाल चौक के दुकानों में क्रिसमस का अलग बाजार आबाद हो गया है. बाजार में विभिन्न डिजाइन के सांता क्लाज, चरनी सेट, स्टार, सांता क्लॉज ड्रेस, बच्चों के ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन आइटम, क्रिसमस ट्री की बड़ी रेंज उपलब्ध है. इधर शहर के विभिन्न बेकरी दुकानों में क्रिसमस के लिए केक के भी आर्डर आने लगे हैं. दुकानों पर क्रिसमस से संबंधित सामान और गिफ्ट सज गए हैं. क्रिसमस ट्री से लेकर जिंगल बेल (घंटी) तक की ढ़ेरों वैरायटी उपलबध है. क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज के लोगों में खासा उत्साह दिखायी दे रहा है. लोग अपने घरों पर भी क्रिसमस की तैयारी में जुटे हैं. घरों में सजावट की जा रही है. शहर के चर्च बिजली की रंगीन रोशनियों से सजाए जा रहे हैं. क्रिसमस का त्योहार कई चीजों के लिए खास होता है, जैसे क्रिसमस ट्री, ओट्रोनिक वर्ल्ड स्टार, गिफ्ट्स आदि. लोग मानते हैं क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज बच्चों को उपहार देता है. कई दुकानदारों ने बताया कि इस बार क्रिसमस बाजार में पहले से ही रौनक आ गया है. ऐसे में इस बार धूमधाम से पर्व मनाने की संभावना है. इसी संभावना को देखते हुए बाजार में अधिक से अधिक क्रिसमस सामान उतारा गया है.बाजार में सांता क्लॉज भी है काफी खास
क्रिसमस को लेकर बाजार में इस बार साइज में बड़े सांता क्लॉज बनाए गये हैं. इनमें हवा भरकर इन्हें आकार दिया जाता है. इसमें कई इलेक्ट्रानिक्स सांता क्लॉज भी है, जो मूवमेंट भी करते हैं. यह बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं. बाजार में इनकी बड़ी रेंज रखी गयी है. इसके अलावा चमकीले स्टार, सांता की मूर्ति, सांता के टैडी, सांता के चेहरे वाली पेंसिल भी खूब पसंद की जा रही है. प्रभु यीशू की तस्वीर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है. बाजार में हर साइज के क्रिसमस ट्री मिल रहे हैं. छोटे से लेकर आठ फीट लंबे क्रिसमस ट्री भी बाजार में उपलब्ध हैं. क्रिसमस ट्री पर सजाने के लिए स्टार, चाकलेट, बल्ब और अन्य कई छोटे-छोटे खिलौनों की खरीदारी भी खूब हो रही है. इसके अलावा पेड़ों पर लटकाने वाले बल्ब, स्टार घरों में टांगने के लिए झूमर आदि भी मार्केट में सज चुके हैं.गिरजाघरों में सजावट को दिया जा रहा अंतिम रूप
क्रिसमस को लेकर एक ओर जहां बाजार में खरीदारी को लेकर धूम मची है. वही क्रिसमस को लेकर मुंगेर के गिरजाघरों में सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर के सोझी घाट स्थित बेपिस्ट यूनियन चर्च, सिविल कोर्ट समीप स्थित बेरिस चर्च को क्रिसमस के लिये तैयार किया जा रहा है. बेपिस्ट यूनियन चर्च के पादरी लालबिहारी मुखिया ने बताया कि 24 दिसंबर को शाम 6 बजे बार्न फायर कर प्रार्थना सभा होगी और 25 दिसंबर को क्रिसमस का प्रार्थना सभा 8:30 बजे से शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

