17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 को आयेंगे मुंगेर, दर्जन भर योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 6 नहीं बल्कि 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे. जो जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अरबों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

प्रसिद्ध ऋषिकुंड में 12 करोड़ 12 लाख की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण योजना का करेंगे शिलान्यास

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 6 नहीं बल्कि 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे. जो जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अरबों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. प्रस्तावित सभी स्थानों पर उनके आगमन से पहले उस क्षेत्र का कायाकल्प किया जा रहा है. सीएम अपने कार्यक्रम के दौरान 450 करोड़ की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जबकि 1500 करोड़ से अधिक की लागत से कई बड़ी-बड़ी योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं.

पहले आयेंगे तारापुर, रिंग रोड की रखेंगे आधारशिला

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से सबसे पहले तारापुर आयेंगे. देवघर-सुलतानगंज वाई पास रिंग रोड का आधारशिला रखेंगे. जिस रिंग रोड का सीएम आधारशिला रखेंगे वह बाइपास वंशीपुर से बिहमा और रणगांव से धौरी है. जिसका निर्माण 50-50 करोड़ की लागत से किया जायेगा. जिसके बाद वे तारापुर प्रखंड के धोबई पंचायत के रणगांव में ही तालाब और जीविका दीदी के पुस्तकालय का निरीक्षण करेंगे.

12 करोड़ की लागत से होगा ऋषिकुंड के सौंदर्यीकरण का कार्य

तारापुर से सीएम सड़क मार्ग से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऋषिकुंड आयेंगे. जहां पर वे ऋषिकुंड सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. विदित हो कि जिला प्रशासन की ओर से एक डीपीआर तैयार किया गया है. जिसके अनुसार 12 करोड़ 12 लाख की लागत से ऋषिकुंड का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. वहां शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर सीएम सड़क मार्ग से नौवागढ़ी आयेंगे और खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद चड़ौन गांव जायेंगे. जहां पर 16 विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. जबकि जीविका दीदी से भी वहां रूबरू होंगे.

माॅडल अस्पताल व राजा-रानी तालाब का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री मॉडल सदर अस्पताल और बाद में किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब का निरीक्षण करेंगे. साथ ही संग्राहालय पहुंच कर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम कष्टहरणी घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर नौवागढ़ी से हटाया गया अतिक्रमण

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से नौवागढ़ी आयेंगे और वहां खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे. जहां से वे सड़क मार्ग से ही नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के चड़ौन गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसको लेकर सीएम आगमन वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने का काम लगातार चल रहा है. मंगलवार को सीओ सदर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में नौवागढ़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से वहां अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. नौवागढ़ी बाजार से लेकर चडौन कार्यक्रम स्थल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel