10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी के सीनियर में चंद्रगुप्त तो जूनियर में अशोका हाउस विजयी

शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया.

प्रतियोगिता के समापन पर प्रतिभागी हुए सम्मानित, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

तारापुर. शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार एवं यातायात के पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन मौजूद थे.

प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार कबड्डी के सीनियर में चंद्रगुप्त हाउस एवं जूनियर में अशोका हाउस विजयी रहे. क्रिकेट में सिरसा हाउस, अशोका हाउस तो वॉलीबॉल से शेरशाह हाउस की टीम विजयी रही. दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा पांच से प्रियांशु प्रथम, अनिमेष द्वितीय और कक्षा चार से सूर्यकांत तृतीय स्थान पर रहे. इधर स्पून रेस में सोनाक्षी, आकांक्षा, साबरीन ने बाजी मारी. इन सभी अव्वल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रतियोगिता में रेफरी एवं अंपायर की भूमिका निभाने वाले अभिराज आनंद, सोमेश सिंह, समीर मोदी, रुचिका, खुशी सना, उन्नति, शालू, एवं अजहर भी सम्मानित हुए.

सड़क नियम का पालन करें और अभिभावक को भी पालन करने को कहें

मुख्य अतिथि प्रभात रंजन ने कहा कि खेल में जीत हासिल किये वे बधाई के पात्र हैं और जो रनर रहे वह भी उतने ही बधाई के पात्र हैं, लेकिन उन्हें अब और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों एवं आमलोगों से आह्वान किया कि आप सभी सड़क नियम का सख्ती से पालन करें, क्योंकि आप जब सड़क पर चलते हैं तो अपने आप को सुरक्षित अवश्य रखें. बच्चों से विशेष कर कहा कि आप अपने अभिभावक से कहें कि अगर बाइक चलाते हैं तो हेलमेट जरूर लगायें और चार चक्का वाहन चलाते है तो सीट बेल्ट अवश्य लगायें. विद्यालय के निदेशक मंडल के इंजीनियर रोहित चौधरी ने कहा कि सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि खेल हमें आपसी प्रेम एवं सद्भाव के साथ अनुशासन में रहने की शिक्षा देती है. निदेशक अमृत चौधरी ने कहा कि बच्चे टीम भावना के साथ खेल को खेलते हैं. तभी जीत आपकी कदमों में आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel