21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हासिये पर मुंगेर का विकास, जनसहयोग से चैंबर करेगा आंदोलन का शंखनाद

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स अपनी 50 वीं वर्षगांठ पर आगामी 13 अप्रैल को आंदोलन का शंखनाद करेगी.

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स अपने 50 वीं वर्षगांठ पर 13 अप्रैल को आंदोलन की प्रस्तुत करेगी रूपरेखा

मुंगेर

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का मानना है कि मुंगेर का विकास ठहर सा गया है. एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विकास के मामले में मुंगेर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. एक ओर जहां खास महल के कारण मुंगेर बाजार के व्यवसायी अपने कारोबार को विस्तार नहीं दे पा रहे. वहीं दूसरी ओर आपार संभावनाओं के बावजूद आज भी मुंगेर टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित नहीं हो पाया है. इन मुद्दों को लेकर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स अपनी 50 वीं वर्षगांठ पर आगामी 13 अप्रैल को आंदोलन का शंखनाद करेगी.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष अग्रवाल एवं प्रवक्ता जयकिशोर संतोष ने सोमवार को संयुक्त रूप से चैंबर कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि विकास के मामले में जहां मुंगेर का इतिहास गौरवशाली रहा है. वहीं वर्तमान तस्वीर धुंधली हो चुकी है. मुंगेर से अलग होकर बेगूसराय आज विकास का इतिहास लिख रहा है, लेकिन प्रमंडल मुख्यालय होने के बावजूद मुंगेर का विकास अवरूद्ध है. शहर में अतिक्रमण एवं सफाई जैसे मामलों के लिये जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन जहां पूरी तरह गैर जिम्मेदार हो चुकी है और बार-बार अनुरोध के बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा. वहीं दूसरी ओर मुंगेर के समग्र विकास को लेकर कोई योजना अबतक दिखाई नहीं दे रही है. इसलिये बाध्य होकर अब चैंबर ने इन मुद्दों को लेकर अगुआई करने का निर्णय लिया है.

टूरिस्ट सर्किट के रूप में नहीं हो पाया विकसित

मुंगेर प्रकृति के गोद में अवस्थित है. जहां एक ओर शहर के पश्चिमी तट पर उत्तरवाहिनी गंगा प्रवाहित हो रही है. वहीं जिले का दक्षिणी इलाका जंगल व पहाड़ के बीच गर्म जल के असंख्य कुंड को अपने गर्भ में धारण किये हुये है. जो इस क्षेत्र के पर्यटन विकास को लेकर मील का पत्थर साबित हो सकता है. लेकिन अबतक शासन व प्रशासन द्वारा इसके विकास के लिये जो कार्य किये गये हैं. वह नाकाफी है. इन स्थलों को विकसित कर एक सुंदर मुंगेर का निर्माण किया जा सकता है. वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से शक्तिपीठ चंडिका स्थान, सीताकुंड, सीताचरण का विकास कर जहां श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर एतिहासिक किला के खाई को पर्यटक दृष्टिकोण से विकसित करने की जरूरत है.

—————————————-

बॉक्स

—————————————–

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स मनायेगा अपना गोल्डन जुबली

मुंगेर – मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स अपना 50 वां वर्षगांठ अर्थात गोल्डन जुबली मनायेगा. 13 अप्रैल को मुंगेर क्लब में इसे लेकर एक भव्य समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है. जिसके लिये तीन सदस्यीय कमिटी बनायी गयी है. इसके संयोजक मनोज जैन तथा सह संयोजक भवेश जैन व कुमार गौतम बनाये गये हैं. चैंबर प्रवक्ता जयकिशोर ने बताया कि इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स जहां मुंगेर के समग्र विकास को लेकर अपनी योजना प्रस्तुत करेगा. वहीं जिले के राजनीतिक, समाजिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक पदों पर आसीन लोगों के साथ अगले 50 वर्षों के कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श करेगा. गोल्डन जुबली के मौके पर चैंबर ने अपने गौरवशाली सफर पर आधारित एक स्मारिका का प्रकाशन का निर्णय भी लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel