मुंगेर जिले में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निरीक्षण करने सोमवार को सेंट्रल की सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) टीम मुंंगेर पहुंच रही है. जहां टीम द्वारा सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानाओं और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निरीक्षण किया जायेगा. इधर सीआरएम विजिट को लेकर रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा रहा. जिसके लिये जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यालय रविवार को खुले रहे. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि सीआरएम विजिट को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. टीम संभवत सोमवार को मुंगेर पहुंचेगी. जहां दो से तीन दिन रूक कर टीम द्वारा सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी. टीम के विजिट को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि 13 नवंबर को ही सीआरएम विजिट के पूर्व स्टेट की 10 सदस्यीय मेंटररिंग टीम द्वारा सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया था. जिसमें टीम द्वारा जहां भी कमियां पायी गयी थी. उसे ठीक करने को लेकर निर्देशित किया गया था. जिसके बाद अब सोमवार को सेंट्रल की सीआरएम टीम मुंगेर पहुंचकर स्वास्थ्य संस्थानों व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

