15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिमा विसर्जन को लेकर केंद्रीय कमेटी गठित, ससमय होगा प्रतिमाओं का विसर्जन

अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ राजीव रोशन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

पुरानी चौक पर मिलन की महाआरती का समय बदला, संध्या छह बजे होगी भव्य महाआरती

हवेली खड़गपुर. अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ राजीव रोशन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रतिमा विसर्जन का समय सीमा तय करते हुए पूजा समिति सदस्यों को मनी नदी और जोड़ी पोखर में विसर्जित करने को कहा गया. साथ ही केंद्रीय विसर्जन कमेटी का गठन किया गया.

एसडीओ ने विसर्जन समिति में योगेश्वर गोस्वामी, राजकिशोर केशरी, मनोज कुमार रघु, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, रजनीश झा, ईशु यादव सहित अन्य को शामिल किया. उन्होंने विसर्जन समिति को निर्देशित किया कि सभी प्रतिमाओं को क्रमवार तरीके से लाइन में लगाकर विसर्जित करायें. सभी प्रतिमाओं का विसर्जन चार अक्तूबर की देर शाम तक हर हाल में कर दिया जाना है. बैठक में निर्णय किया गया कि विसर्जन के दौरान पुरानी चौक पर तीन प्रतिमाओं के मिलन की आरती संध्या छह बजे होगी, जबकि पूर्व में सात बजे संध्या में महाआरती हुआ करती थी. मिलन की महाआरती के दौरान तीनों प्रतिमाओं के वॉलेंटियर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहेंगे और भीड़ को नियंत्रित करेंगे. एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में आग की सुरक्षा से बचाव के लिए पर्याप्त सुविधा रखें और सीसीटीवी लगाएं. वहीं अश्लील और भड़काऊ गाना नहीं बजाने के निर्देश दिये. मौके पर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, योगेश्वर गोस्वामी, मनोज कुमार रघु, राकेश चंद्र सिन्हा, अमित कुमार, राजकिशोर केशरी, महेश दत्त पाठक, डॉ अशोक सिंह, बिपिन सिंह, रविन्द्र मंडल, शशि मंडल, पीयूष कुमार, निरंजन मिश्रा सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel