संग्रामपुर. विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. इस शो में प्रखंड के विभिन्न इलाकों से 30 माताओं ने अपने शिशुओं के साथ भाग लिया. शो से पूर्व बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इस शो का मुख्य उद्देश्य माताओं और अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक करना था. स्वास्थ्य प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस पहल के तहत शून्य से एक वर्ष तक के उन बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है, जिनका संस्थागत प्रसव हुआ हो और जिन्हें बेहतर स्तनपान, नियमित टीकाकरण, उचित पोषण व साफ-सफाई का लाभ मिल रहा हो. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने, शिशु मृत्यु दर घटाने और माताओं में पोषण जागरूकता फैलाने में मददगार साबित होती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने बताया कि एक वर्ष तक के पूर्ण प्रतिरक्षित, उम्र के अनुसार वजन व वृद्धि वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान पाने वाले शिशु को एक हजार, द्वितीय को 500 और तृतीय को 250 रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

