जमालपुर. इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा है. समझा जाता है कि छठ पूजा में अपनों के संग परदेश से आये लोगों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभायी. इसके कारण मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा. अब विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है, तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ट्रेन पकड़ने के लिए जमालपुर स्टेशन पर पहुंचने लगी है. शनिवार को परदेस जाकर काम करने वाले लोगों की रवानगी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
चुनाव के बाद परदेश जाने वाले यात्रियों की उमड़ी भीड़
जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों में शनिवार को ऐसी स्थिति देखी गयी. भागलपुर से आनंद विहार तक जाने वाली 12367 अप विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों के चढ़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्लेटफार्म पर स्टाॅल चलाने वाले संचालकों ने बताया कि मतदान के पहले ट्रेनों में इतनी भीड़ नहीं हुआ करती थी. गुरुवार को मतदान के दिन भी अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी, पर शुक्रवार से यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वैसे तो लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा की जाती है. परंतु जनरल डब्बे में सामान्य टिकट के आधार पर भी यात्रा करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे यात्रियों में शामिल शकलदेव प्रसाद व नीरज कुमार ने बताया कि वे लोग यहां से पटना तक किसी तरह चले जाएंगे. जहां से अपने गंतव्य तक जाने के लिए उन्हें आरक्षित टिकट उपलब्ध है.
स्लीपर क्लास के अतिरिक्त जनरल डिब्बे में भी नहीं मिल रही जगह
पिछले दिनों दीपावली और छठ पूजा में शामिल होने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अपने परिवार के साथ पर्व मनाने यहां पहुंचे थे. त्योहार संपन्न होने के बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि भी नजदीक थी. इसे लेकर परदेसी रुक गये थे. अब उनकी वापसी को लेकर मारामारी बनी हुई है. ऐसे में स्लीपर क्लास में लंबी वेटिंग रहने के कारण लोग जनरल क्लास का टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं. परंतु लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल डब्बे में भारी भीड़ की स्थिति बनी हुई है. हालांकि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी और जवान जनरल डब्बे में यात्रियों को चढ़ाने में मदद करते देखे गये. हालांकि जनरल डब्बे में पहले से काफी भीड़ बनी हुई थी. इसके कारण लोग जनरल डब्बे में नहीं चढ़ पाये और जनरल टिकट रहने के बावजूद स्लीपर डब्बे में चढ़ने पर विवश हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

