मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र माधव कुमार को गांव में हो रहे पीसीसी सड़क की ढलाई के लेबल को लेकर मजदूरों को सुझाव देना महंगा पड़ गया. ढलाई करवा रहे दबंगों ने उसके घर में घूस कर मारपीट किया. जिसमें उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वैसे इस मामले को लेकर दोनों से पक्ष से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घायल माधव कुमार ने बताया कि गांव में पीसीसी सड़क की ढलाई हो रही थी. उसके घर की तरफ पानी का उतार निकलाने को देखकर उसने ढलाई में लगे मजदूरों को सुझाव दिया कि सड़क का लेबल दोनों तरफ बराबर रखे. जिसके बाद हम घर चले गये. कुछ देर बाद गांवके ही चंदन कुमार, पंकज सिंह, राजे कुमार उर्फ मुखिया एवं अन्य लोग हरवे-हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस कर मारपीट करने लगे. धारदार हथियार से मेरे सिर पर प्रहार किया, जिसमें मेरा सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया. मेरे वृद्ध पिता रामचंद्र प्रसाद सिंह जो रिटायर्ड पुलिसकर्मी है और मेरे भाई केशव कुमार बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट किया गया. जिसमें मेरा भाई भी घायल हो गया और पिता को भी चोटें आई. गांव के ही कुछ लोग हमलोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हमलोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से मेरा पुरा परिवार दहशत में है. कहते हैं थानाध्यक्ष मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर घायल माधव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही लोगों को नामजद किया गया. वहीं दुसरे पक्ष से भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

