हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर झील से शनिवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना पर खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भिजवा दिया. शव की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुरादे पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी सुमन कुमार के रूप में हुई, जो 18 नवंबर से लापता था. बताया जाता है कि मोहनपुर गांव निवासी संजय शर्मा का पुत्र सुमन कुमार पांच दिन पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ खड़गपुर झील पर गया था, लेकिन झील से वह वापस घर नहीं लौटा. इसे लेकर परिजनों ने खड़गपुर थाना में अपने पुत्र सुमन की गुमशुदगी की जानकारी दी थी. शनिवार की शाम खड़गपुर झील स्थित सेल्फी प्वाइंट के समीप से लापता युवक सुमन का शव बरामद किया गया. जिसके बाद खड़गपुर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गये. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. इधर परिजन सुमन की हत्या की आशंका जता रहे हैं. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि झील से युवक का शव बरामद किया गया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

