हवेली खड़गपुर ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी, खड़गपुर की ओर से शनिवार को मंदारे गांव स्थित मूर्तिस्थल पर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुरुआत शहीद बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया कमेटी के सदस्य अर्जुन सोरेन ने किया. सभा को संबोधित करते हुए कमेटी के बिहार राज्य इंचार्ज रमन सिंह ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिरसा मुंडा ने मुंडाओं को संगठित कर दो-दो बार लड़ाई लड़कर जीत हासिल की. बाद में इनाम की राशि के लालच में बिरसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में जहर देकर उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि आज भी बिरसा मुंडा को याद करना हमारे लिए बहुत ही प्रासंगिक है. उन्होंने बिरसा मुंडा के संदेश को फैलाने का संदेश दिया. जिससे आदिवासी समाज ताकतवर और सशक्त बन सके. साथ ही सदस्यों ने शहीद बिरसा मुंडा अमर रहे, 15 नवंबर शहीद बिरसा मुंडा जयंती जिंदाबाद, 15 नवंबर के संदेशों को गांव शहर में फैला दो, शहीद बिरसा मुंडा के जीवनी को स्कूली पाठ्य पुस्तक में शामिल करो, सीएनटी एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ बंद करो, वन संरक्षण कानून 2023 वापस लो के नारे लगाये गये. मौके पर गोविंद बेसरा, रघुवीर मरांडी, अजीत टुडू, पार्वती देवी, सुगंटी कुमारी, संजू कुमारी, गौतम कुमार, सोमवार टुडू सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

