तारापुर. तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में बुधवार को लखनपुर गांव के समीप एक पिकअप वाहन व बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पर सवार एक दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बेहतर इलाज हेतु घायलों को भागलपुर रेफर किया गया. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर तारापुर थाना पहुंच गया. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है. बताया गया कि लखनपुर के समीप सड़क की जर्जर होने के कारण हादसा हुआ. महमदपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी पुष्पा कुमारी के साथ अपाची बाइक से सुल्तानगंज अपने घर जा रहे थे. तभी सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में लखनपुर के पास पहुंचे कि आगे चल रही पिकअप से उनकी बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे डॉ मदन पाठक ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि सुरेंद्र सिंह के सिर में गहरी चोट लगी है. पुष्पा कुमारी के पैर में गंभीर जख्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

