मुंगेर. मुंगेर-तैलिया तलाब मुख्य मार्ग बांक गांव के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल से इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान नौवागढ़ी बजरंगवली नगर निवासी 35 वर्षीय पिंटू ठाकुर के रूप में हई. बताया जाता है कि पिंटू कुमार अपने साथी गोपाल कुमार के साथ मोटर साइकिल से मुंगेर से नौवागढ़ी बजरंगवली नगर अपने घर लौट रहा था. तभी अज्ञात भारी वाहन ने मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. टक्कर की आवाज पर जब स्थानीय लोग सड़क पर पहुंचे तो मोटर साइकिल सहित दो युवकों को सड़क पर इधर-उधर खून से लथपथ पाया. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती. जहां पिंटू ठाकुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गोपाल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों का परिवार सदर अस्पताल पहुंच चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

