बरियारपुर (मुंगेर) बरियारपुर-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बुधवार को फुलकिया कल्याणपुर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्र की मौत हो गयी. जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मौत की सूचना पाते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार को टुनटुन सहनी का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, रंजीत सहनी का 17 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार एवं मनोज चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार तीनों पैशन प्रो बाइक से एक साथ कुमारपुर से सुल्तानगंज जा रहा था. इसी दौरान फुलकिया कल्याणपुर के समीप बाइक से संतुलन बिगड़ गया और बाइक चला रहा युवक एक खड़ी बस में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार तीनों छात्र वहीं गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने आनंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि शुभम व सोनू को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में शुभम की मौत हो गयी. वहीं सोनू का इलाज चल रहा है. सोनू के सर में काफी चोट लगी है. इधर बरियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. बताया गया कि रंजीत साहनी का 17 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार कुमारपुर में अपने नाना महेंद्र सहनी के यहां रहकर पढ़ाई करता था और वह राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में वर्ग दशम का छात्र था. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. आनंद राघोपुर बहतरा का रहने वाला था. वहीं कुमारपुर निवासी मनोज चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार चार भाई एवं बहनों में दूसरे नंबर पर था. इसकी भी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

