हवेली खड़गपुर. सहायक कार्यालय भारत स्काउट और गाइड हवेली खड़गपुर में 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसका नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त रामविलास कुमार के किया. लॉर्ड रॉबर्ट स्ट्रीफेंशन स्मिथ बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला संगठन आयुक्त ने कहा कि भारत स्काउट-गाइड की स्थापना सात नवंबर 1950 को की गयी थी. भारत में इसकी शुरुआत 1909 में हुई, लेकिन आज के समय में भारत स्काउट व गाइड द्वारा पूरे विश्व में सेवा कार्य किया जा रहा है. हम मिलजुल कर इस संस्थान को सशक्त एवं मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे, ताकि संस्था के मुख्य उद्देश्य मानव सेवा और युवाओं में अनुशासन तथा नेतृत्व का गुण विकसित किया जा सके. इसके लिए हमें पूरी तरह से भारत स्काउट और गाइड के नियमों का पालन करना है, ताकि यह सशक्त और मजबूत होने के साथ देश के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सके. मौके पर सीनियर स्काउट रवि रंजन राज, अनीश कुमार, सक्षम रजक, सीनियर गाइड वैष्णवी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, ममता कुमारी, नीतू कुमारी, स्नेहा कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रिया भारती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

