असरगंज.
असरगंज थाना पुलिस ने रविवार की संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के हटिया रोड एसबीआई एटीएम के समीप से चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वह भागलपुर का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया. बताया गया कि हाटिया की ओर से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की काले रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक लेकर एक युवक आ रहा था. संदेह के आधार पर असरगंज थाना के पीटीसी जसवंत कुमार ने पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा. तब पुलिस बलों ने युवक को पकड़ा और बाइक के कागजात की मांग की. परंतु युवक बाइक का कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया. तब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की बात कही. तब एचएचडी मशीन से जांच की गई तो यह बाइक भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर चंपानगर निवासी श्यामदेव पासवान के नाम से पंजीकृत निकली. वाहन स्वामी से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व बाइक की चोरी कर ली गई है. इस मामले में अमरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसेक बाद पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना अंतर्गत घुसकी टोला नियामतपुर निवासी जगदेव सिंह का पुत्र चंदन कुमार है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

