मुंगेर राज्य स्तरीय डाटा इंट्री आपरेटर एकता मंच गोपगुट के आवाह्न पर गुरुवार से सदर प्रखंड कार्यालय के बेल्ट्रॉन के तहत कार्यरत डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. जिसके कारण सभी प्रकार के पेंशन योजना के लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित पेंशन काउंटर पर दो दर्जन से अधिक वृद्ध महिला व पुरुष पेंशन संबधित कार्यो के लिए पहुंचे. जिन्हें गुरुवार को बुलाया गया था, लेकिन डाटा ऑपरेटरों के हड़ताल के कारण सभी काउंटर बंद थे. जिससे सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुक परेशान रहे. बेल्ट्रॉन के तहत कार्यरत डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमित नियुक्ति और स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने, पेंशन, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी जैसी सेवानिवृत्त लाभों का लाभ दिये जाने, समान काम के लिए समान वेतन, समय पर वेतन भुगतान, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान की गारंटी, बेल्ट्रॉन की जगह सरकार के सीधे अधीन नियुक्ति, पुराने कर्मियों की वरिष्ठता का सम्मान देने, वार्षिक वेतन वृद्धि और प्रोन्नति नीति, नियत अवकाश, बीमारी व मातृत्व लाभ जैसी सुविधाएं, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण, लंबी अवधि की सेवा सुरक्षा नीति की घोषणा आदि शामिल है. इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके राघव ने बताया कि बेलट्रान के तहत संविदा पर कार्य करने वाले कर्मी दो दिन पहले ही प्रखंड व मुख्यालय को हड़ताल को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं. जिसके कारण लाभुकों को हो रही परेशानी से मुख्यालय व विभाग को अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है