19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म प्रमाण पत्र निबंधन में बीडीओ पर राशि मांगने व दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप

मामले में प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी शिवमूर्ति सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है

जिलाधिकारी सहित सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री व सांसद को आवेदक ने भेजा पत्र संग्रामपुर. संग्रामपुर बीडीओ पर जन्म प्रमाण पत्र निबंधन में अवैध राशि मांगने व दुर्व्यवहार का अरोप लगाया गया है. मामले में प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी शिवमूर्ति सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन को मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, व मुंगेर के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह को भी भेजा है. शिवमूर्ति सिंह ने कहा है कि मैं अपने पुत्र सात्विक सिंह का जन्म प्रमाणपत्र निबंधन के लिए पंचायत सचिव के पास गया तो पंचायत सचिव ने बताया कि मेरे पास 150 आवेदन पड़ा हुआ है. तब मैं बीडीओ से मिलने उनके कक्ष में गया और जन्म प्रमाण पत्र निबंधन करने की बात कही. मुझे देखते ही बीडीओ ने कहा कि आप जिलाधिकारी से फोन पर मेरी शिकायत करते हो, अगर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है राशि देना होगा. अन्यथा तुम्हें जहां शिकायत करना है करो. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय से निकलते समय बीडीओ ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और केस में फंसाने की धमकी दी. इस संबंध में बीडीओ अनीश रंजन कहा कि शिवमूर्ति सिंह मेरे कार्यालय आये थे. लेकिन उनके द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वह वास्तविकता से परे हैं. कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा है, मेरे द्वारा किसी प्रकार का दुर्व्यवहार व राशि की मांग नहीं की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel