मुंगेर पूरबसराय थाना पुलिस ने रेलवे गुमटी नंबर पांच तीनबटिया पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार युवक बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती निवासी अशोक पासवान का पुत्र अंकित कुमार है. जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति हथियार के साथ गुमटी नंबर-5 तीनबटिया की तरफ जा रहा है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनबटिया पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. बरियारपुर की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल चालक को रूकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमा कर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जब उसकी तालाशी ली गयी तो उसके कमर से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती निवासी अशोक पासवान का पुत्र अंकित कुमार है. एसपी ने बताया कि पिस्तौल व कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

