21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियमिता : सड़क बनने के एक माह बाद ही सिमेंट-बालू छोड़ गिट्टी निकल रही बाहर

एक माह बाद ही सिमेंट-बालू छोड़ कर गिट्टी सड़क पर बाहर निकल आई है.

बुडको के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल, गुणवत्ता का नहीं हो रहा पालन

मुंगेर

नगर निगम और बुडको द्वारा शहर में काफी संख्या में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमिता बरती जा रही है. हाल यह है कि बनने के एक माह बाद ही सिमेंट-बालू छोड़ कर गिट्टी सड़क पर बाहर निकल आई है. जो संवेदक और कार्य एजेंसी के बीच हुई डील व अनियमिता को दर्शाता है.

बनने के एक माह बाद ही सड़क की गिट्टी निकली बाहर

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बुडको द्वारा शहर में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक ने काम पाने के लिए लैस में टेंडर में भाग लिया है. प्राक्कलित राशि से 20-25 प्रतिशत कम पर काम प्राप्त कर लिया. इसी तरह एक संवेदक ने आजाद चौक से बिहार नेशनल स्टोर तक एवं महाकाल मंदिर से आजाद चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण का निविदा हासिल किया. लेकिन निर्माण के समय से ही स्थानीय लोग संवेदक में विवाद शुरू हो गया. अधिकारी तक पहुंचे. लेकिन संवेदक पर कोई असर नहीं पड़ा और गुणवत्ता को ताख पर रख कर रात के अंधेरे में पीसीसी सड़क की ढलाई कर दी. न तो प्राक्कलन के अनुसार ढलाई हुई और न ही ढलाई की गयी सड़क पर समुचित पानी डाला गया. जिसके कारण सड़क मजबूत नहीं बन सकी. यही कारण है कि बनने के एक माह बाद ही सिमेंट-बालू उड़ गया है और गिट्टी सड़क पर बाहर निकल आया. जानकारों की माने तो छह माह होते -होते सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जायेगी.

कहते है बुडको के पीडी

बुडको के पीडी मनोज कुमार ने बताया कि हाल कि दिनों में शहर के कुछ हिस्सों में बुडको द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. आप से जानकारी मिल रही है कि एक माह ही सड़क पर गिट्टी दिखने लगी है्. उसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel