18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव : द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न, मतदान कर्मियों की विधानसभावार हुई प्रतिनियुक्ति

तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग पोलिंग पार्टीज का गठन किया गया.

मुंगेर

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बुधवार को द्वितीय पोलिंग रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को विधानसभा के क्षेत्रवार प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. मौके पर 164 तारापुर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा, 165 मुंगेर के एस श्रीधर एवं 166 जमालपुर विधानसभा के सेलवा जे तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे.

रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सभी प्रेक्षकों की उपस्थिति में पूर्ण कर ली गयी. जिसमें मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले पोलिंग पार्टियों सहित अन्य की ड्यूटी निर्धारित की गई. तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग पोलिंग पार्टीज का गठन किया गया.

————————————————————————–

अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों को दिया गया व्यय कोषांग की ओर से प्रशिक्षण

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 6. व्यय कोषांग की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला

मुंगेर : व्यय अनुश्रवण कोषांग ओर से किला परिसर स्थित राज्य-कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय, वाणिज्य-कर विभाग, मुंगेर के सभागार में बुधवार को चुनाव को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अभ्यर्थियों व उनके निर्वाचन एजेंट व प्राधिकृत व्यक्तियों ने भाग लिया. जिनको चुनावी खर्च की निगरानी के लिए विशेष तौर पर जानकारी दी गयी.

मुंगेर, तारापुर एवं जमालपुर विधानसभा में संपूर्ण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान किये गये खर्च का पंजी संसाधन एवं लेखापुस्त को अभ्यर्थी व्यय लेखा पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जांच कराने के बारे में अभ्यर्थी व उनके एजेंट व अधिकृत व्यक्ति को दिया गया. इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को चुनाव में खर्च की सीमा और नियमों के बारे में बताया गया, ताकि वे इन नियमों का पालन कर सकें. इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण में चुनाव व्यय की सही रिपोर्टिंग और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई. चुनाव खर्चों की निगरानी, रिपोर्टिंग और निर्धारित खर्च की सीमा का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना कि सभी उम्मीदवार और उनके एजेंट चुनाव व्यय से संबंधित नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की धांधली से बचें. उनको बताया गया कि 25 अक्तूबर और 4 नवंबर को अभ्यर्थी निर्वाचन के दौरान किये गये खर्चा का ब्योरा साक्ष्य सहित व्यय लेखा पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जांच करना सुनिश्चित करें.

——————————————–

गांव-गांव घूमकर जीविका दीदी बता रही वोट का महत्व

मुंगेर : 6 नवंबर को मुंगेर जिले में होने वाले मतदान को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका के सामुदायिक संगठन, संकुल संघ, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जीविका की दीदियां गांव-गांव जाकर महिलाओं और युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में बता रही हैं. वे लोगों को समझा रही हैं कि एक जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रख सकता है. अभियान के तहत प्रभात फेरी, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी कार्यक्रम और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. दीदियां हाथों में मतदान करें-देश गढ़ें, पहले मतदान- फिर जलपान जैसे नारे लिखकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया. ग्राम स्तर पर आयोजित बैठकों में मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है ताकि कोई भी मतदाता भ्रमित न हो. इधर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बरियारपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 पर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने भाग लिया. आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रैली, शपथ, बैठक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel