13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरऑल चैंपियन बना अशोका हाउस, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पारामाउंट एकेडमी के खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया.

तारापुर. पारामाउंट एकेडमी के खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया. प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन अशोका हाउस रहा. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत की मुख्य पार्षद नीलम देवी, आरएस कॉलेज, तारापुर के प्रभारी प्रधानाचार्य यूएस दास, सत्यजीत कुमार, एसबीआइ एवं एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यजीत कुमार एवं संजीत कुमार सिंह, पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार मिसाल कायम किया. फ्रॉग रेस, बिस्किट रेस, चॉकलेट रेस, सैक रेस, बॉल थ्रो, बैक रेस, 100 मीटर दौड़, स्किपिंग रेस, नीडल-थ्रेड रेस, रिले रेस, थ्री-लेग रेस, लांग जंप, स्पून-मार्बल रेस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, फुटबॉल और कबड्डी सहित विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व, आत्म विश्वास और टीम स्पिरिट विकसित करते हैं. खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं. खेल के दौरान संगीतमय कुर्सी मैच का भी आयोजन सभी शिक्षिकाओं के बीच किया गया. संचालन एकेडमिक डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार सिंह एवं शिक्षक नितेश कुमार झा ने किया. मौके पर रिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा, स्कूल मैनेजर कुमारी अनुराधा, प्रबंध निदेशक श्वेता मंजरी, प्रिंसिपल उमेश पाठक, एकेडमिक डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एकेडमिक इंचार्ज मो अलीमुद्दीन तथा पूर्व प्रबंध निदेशक बेदानंद झा, पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, समाजसेवी योगेन्द्र मंडल, रफीउज्जामा, इमरान फिरदोशी, अजय कुमार चौधरी, प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बीएन सिंह सहित अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel